Varanàsi : सिगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोबाइल छीन कर भागने वाले तीन अभियुक्तों को मोबाइल व दो मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों / प्रतिबंधित माँझा के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट की टीम द्वारा दिनांक 31.01.2025 को अमुल डेयरी रेलवे कालोनी के पास से अभियुक्तगण समीर कुमार पुत्र पप्पू निवासी एस/102 कसाई बाडा पुलिस लाईन चौराह थाना कैण्ट कमि) वाराणसी व करन भारती पुत्र राजेश भारती निवासी सी-33/204ए चन्दुआ छित्तुपुर थाना सिगरा ,सूरज कुमार पुत्र काशीनाथ निवासी सी-33/183 चन्दुआ छित्तुपुर थाना सिगरा को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि प्रार्थी द्वारा लिखित तहरीर दिनांक 26/01/025 समय 3.30 pm बजे मैं जयप्रकाश नगर से अपने घर जा रहा था तभी अचानक दो अज्ञात बाइक सवार रास्ते में मेरा मोबाइल छिन कर भाग गये, जिसमें मोबाइल कवर में 2500 रुपया भी था। जिसके संबंध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछतांछ के दौरान- अभियुक्तगण सामूहिक पर बता रहे है गलती हो गयी हम लोग अपने शौक पूरा करने के लिए मोबाईल चोरी करते है। इस प्रकार अभियुक्तगण अपना जुर्म का इकबाल करते हुए अपना बयान दे रहे है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम श्री संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा उ0नि0 रोहित तिवारी चौकी प्रभारी नगर निगम
प्रशि उ0नि0 अभय कुमार गुप्ता प्रशि० म०उप०नि० प्रीती का0 पंकज यादव,का, जयप्रकाश,
का आशीष गिरि,का0 अमित यादव,का0नीरज मौर्या का0 अखिलेश गिरि शामिल रहे ।