Varanàsi : महाकुंभ 2025: वाराणसी पुलिस व प्रशासन ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

वाराणसी, 31 जनवरी 2025 – महाकुंभ 2025 के पलट प्रवाह, मौनी अमावस्या और आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व को लेकर वाराणसी पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा और जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से शहर में सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का निरीक्षण किया।



अधिकारियों ने तेलियाबाग चौराहा, लहुराबीर चौराहा, चेतगंज, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से मैदागिन चौराहा तक पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने यातायात प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुगमता, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि स्नान और दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन का यह प्रयास है कि महाकुंभ पर्व के दौरान वाराणसी आने वाले सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम अनुभव प्राप्त कर सकें।