Varanàsi : महाकुंभ 2025: काशी विश्वनाथ धाम व गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

वाराणसी, 31 जनवरी 2025 – महाकुंभ 2025 के दौरान वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम दर्शन और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाटों का निरीक्षण किया।
घाटों पर नौका संचालन को लेकर सख्त निर्देश
पुलिस आयुक्त ने सुरक्षित नौका संचालन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए:
- बिना लाइफ जैकेट कोई भी नौका पर सवार न हो, उल्लंघन करने पर नौका सीज कर वैधानिक कार्रवाई होगी।
- नौका की निर्धारित क्षमता से कम यात्रियों को ही बैठाया जाए, ओवरलोडिंग न हो।
- सूर्यास्त के बाद नौका संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
- NDRF, जल पुलिस व पीएसी की फ्लड कंपनी तैनात की गई है।
- नौकाओं को निर्धारित मार्गों पर ही संचालन की अनुमति दी जाएगी।
- 25 सवारी तक की क्षमता वाली छोटी नौकाओं का संचालन प्रतिबंधित किया गया है।
- श्रद्धालुओं से निर्धारित किराये से अधिक वसूली करने पर कार्रवाई होगी।
श्रद्धालुओं की सुगमता व सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम

- काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, जिससे श्रद्धालु सहज, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से दर्शन कर सकें।
- भीड़ प्रबंधन के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन किया जाएगा।
- ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष ब्रीफिंग दी गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी. सहित संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी प्रशासन पूरी तरह सतर्क
महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। गंगा घाटों और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।