उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रसंशा बिछड़ी हुई बच्ची को परिजनों से मिलाया

वाराणसी । काशी विश्वनाथ मंदिर,गंगा आरती देखने काशी आए भोजपुर बिहार के प्रभात कुमार जो NSG के जवान भी है, अपने माता पिता व भाभी व भतीजी काव्या 04 वर्ष जो अपने चाचा प्रभात से बिछड़ गया थी । जिसे श्री एडीसीपी काशी के निर्देशन व एसीपी दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में दशाश्वमेध थाना प्रभारी राकेश पाल व उ0नि0 पंकज पांडेय ,उ0 नि0 विकाश पांडेय व पुलिस बल ने बच्ची को सकुशल ने ढूंढ लिया बच्ची को उसके मां को सकुशल सुपुर्द किया गया . परिवार जन अपनी बच्ची को पाकर खुशी से झूम उठे। बच्ची के परिवार जनों ने वाराणसी पुलिस की भूरी भूरी प्रसंशा की व धन्यवाद दिया ।