UP: डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन की मौत , परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर । रूरा थाना अंतर्गत शिवली-रूरा मार्ग के समीप कारी कलवारी गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर भाग निकला । घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । बताया जाता है कि दौलपुर मढ़ौली निवासी बंकू 18 वर्ष, सुधीर 30 वर्ष और कन्नौज जिले के बिहारीपुर की नोएडा में रहने वाली आदर्शिता उर्फ लल्ली 35 वर्ष व उनकी बेटी जानवी 15 वर्ष चारों आदर्शिता के मायके रूरा थाना के दौलपुर मढ़ौली निवासी चाचा सुखवीर की मौत हो गई थी।गमी में शामिल होने के लिए वह अपनी बेटी के साथ नोएडा से गांव आई थी। सोमवार को ट्रेन से वापस नोएडा लौटने के लिए भतीजों के साथ बाइक पर बैठकर रूरा रेलवे स्टेशन जा रही थी। रास्ते में सभी हादसे का शिकार हो गए। जिसमें मां-बेटी व एक भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।