Accident Update: यात्रियों से भरी बस असंतुलित होकर खाई में गिरने से 22 यात्रियों की मौत 69 हुए घायल , बड़े स्तर पर बचाव कार्य जारी

जम्मू । अखनूर में जम्मू-पूंछ के चुंगी मोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर जाने से 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 69 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया । घायलों में 57 लोगो को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया और 12 लोगों का इलाज अखनूर उप जिला अस्पताल में जारी है। बस में 91 यात्री सवार थे। बता दे कि पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया। घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया गया ।मिली खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के हाथरस की यह बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से शिवखोड़ी धाम जा रही था।
शिवखोड़ी धाम, जम्मू संभाग के रियासी जिले के पौनी में स्थित है, जो कि कटड़ा सिथ्त माता वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 80 किलोमीटर की दूरी पर है। यह भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। जानकारी के अनुसार, बस का नंबर है- यूपी 86ईसी 4078 बताया गया है। यह बस अखनूर के चूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। इस तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक बस के आने से हादसे वाली बस के चालक का संतुलन बिगड़ा गया और यह दुर्घटना हो गई। बस के गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। तुरंत में राहत और बचाव अभियान चलाया गया। बता दे कि अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमर चंद ने बताया, ‘एक कार विपरीत दिशा से आ रही थी। बस चालक ने तीखा मोड़ को पार करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप वाहन खाई में जा गिरा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) फैसल कुरैशी, परिवहन आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और अभियान की निगरानी की।
संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, एसएसपी-जम्मू और जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने घायलों के बारे में जानकारी लेने के लिए जीएमसी अस्पताल का दौरा किया।बस के शीशे तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सी और कुछ को पीठ पर लाद कर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों को वाहनों में सवार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर एंबुलेंस की आवाज गूंजती रही। अस्पताल में हादसे की खबर के साथ ही स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया। घायलों के पहुंचने के साथ ही यहां उपचार शुरू कर दिया गया।