उत्तर प्रदेश

Varanasi Update: वाराणसी और चंदौली में हिट वेव के चलते तीन महिला सहित 11 लोगो की मौत

वाराणसी । हीट वेव के चलते वाराणसी और आसपास के कई इलाको में गुरुवार को तीन महिलाओ सहित 11 लोगो की मौत होने के साथ कई लोग बीमार भी हो गए। चिकित्सक के अनुसार उनका इलाज कर रहे हैं, साथ ही पानी का अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह दी जा रही है। वाराणसी क्षेत्र के भेलूपुर, लालपुर पांडेयपुर, रामनगर, लोहता, जंसा और चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तीन महिलाओं सहित 11 लोग मृत मिले। वहीं, तीन लोगों को रामनगर स्थित एलबीएस हॉस्पिटल से बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थानों की पुलिस ने सातों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने आशंका जताई है कि इन सभी की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है। हालांकि, सभी की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी।

Advertisements

बता दे कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता में जेपीस नर्सिंग मोड़ के आगे लगभग 40 वर्षीय कूड़ा बीनने वाला मृत पड़ा मिला। उसके पास प्लास्टिक की बोरी में कबाड़ भरा हुआ था। पुलिस उसकी पहचान नहीं करा सकी। वही लोहता थाना के लोहरापुर गांव के सामने वरुणा नदी के समीप खड़े ट्रक में गोरखपुर जिले के गगहा थाना के उहारपुर उर्फ फकीरपुर, शिवपुर निवासी चालक सुशील शर्मा 42 वर्ष मृत पड़ा मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार सुशील काफी देरी से ट्रक खड़ा कर चालक की सीट पर निढाल पड़ा हुआ था। इसी क्रम मे चांदपुर स्थित एक निजी संस्थान का सिक्योरिटी गार्ड मड़ाव गांव निवासी अमित कुमार शर्मा 38 वर्ष अपने कार्यस्थल पर गश खाकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जंसा थाना के कुरसातो में एक महिला मृत मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी।लालपुर-पाण्डेयपुर थाना के छोटा लालपुर की संकठा नगर कॉलोनी में अल्लोपुर निवासी 45 वर्षीय रामजतन मृत पड़ा मिला।

रामजतन किराये पर रिक्शा लेकर चलाता था। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एक 60 वर्षीय महिला का शव मिला।रामनगर थाना क्षेत्र के लंका मैदान के समीप खड़े ट्रक में रायबरेली के पछुआ बारा का निवासी हीरालाल 45 वर्ष मृत पड़ा मिला। जिला चंदौली के पंडितपुरवा, अलीनगर निवासी राजकुमार सोनकर की पत्नी सरिता देवी 30 वर्ष, रामपुर, रामनगर के जमुना प्रसाद सोनू 36 वर्ष, सूजाबाद के काशीनाथ साहनी 70 वर्ष और मिर्जापुर के जमालपुर निवासी गिरी शर्मा 70 वर्ष एलबीएस हॉस्पिटल लाए जाने पर मृत घोषित कर दिए गए। एलबीएस हॉस्पिटल से चंदौली के मुगलसराय के गुप्तेश्वर यादव 36 वर्ष, हरिनंदन यादव 90 वर्ष और चंदौली के धानापुर के मूल निवासी व कटरिया में वाहन मैकेनिक का काम करने वाल प्यारेलाल 45 वर्ष को बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया वहा इलाज जारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button