उत्तर प्रदेश

Jaunpur News: दहेज को लेकर पहले तलाक फिर भाई से जबरदस्ती हलाला , पुलिस ने देवर को किया गिरफ्तार

जौनपुर । कोतवाली थाना अंतर्गत उमर खां बड़ी मस्जिद निवासी पति का पत्नी को तलाक देने के बाद भाई से हलाला कराने का मामला सामने आया। पीड़िता के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को देवर को गुरुवार को उर्दू बाजार चौराहे से गिरफ्तार कर लिया । बता दे कि आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र एक गांव की महिला की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से अबू होरैरा उर्फ फैसल के साथ 24 अप्रैल, 2024 को हुई थी। शादी में विदाई के समय रहनुमा को उपहार स्वरूप सामान व नकदी दिया गया था।

Advertisements

मायके से मिले हुए सामानों से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे। इससे नाराज ससुराल पक्ष के लोगों के दबाव में पति अबू होरैरा द्वारा दहेज न मिलने पर उसे तीन तलाक दे दिया। इस बात पर आसपास व रिश्तेदारों के समझाने के बाद भी ससुराल के लोग तरह-तरह से षड्यंत्र करके हलाला कराने का दबाव बनाने लगे। इसी बीच, ससुराल के लोगों ने साजिश करके देवर मुरसलीम से उसकी इच्छा के खिलाफ जबरदस्ती हलाला के नाम पर दुष्कर्म कराया।

इसके बाद भी ससुराल के लोगों ने स्वीकार नहीं किया। रोते-बिलखते यह महिला शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा से मिली। महिला की कहानी सुनकर शहर कोतवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए पति, सास चंदा, नंद शमा, जेठानी राबिया बानो, जेठ सद्दाम, देवर मुरसलीम समेत सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं व मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम 2020 के तहत मुकदमा कायम कर जिला न्यायालय भेज दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button