उत्तर प्रदेश

Varanasi News: पूर्वांचल की आठ लोक सभा सीटो पर चुनाव प्रचार बंद , मतदान एक जून को

वाराणसी । पूर्वांचल की सातवे चरण की आठ सीटों पर एक जून यानि शनिवार को मतदान होना है। चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दलों ने जनसभा और रैली कर जनता को साधने का खूब प्रयास किया और अब गुरुवार शाम से इन सभी सीटों पर प्रचार थम गया। इस चरण की आठ से छह सीटें भाजपा के पास हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में दो सीटें बसपा को मिली थीं, लेकिन गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने पाला बदलकर सपा का दामन थाम लिया। अब सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। घोसी से चुनाव जीतने वाले अतुल राय जो जेल में हैं।

Advertisements

एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होनी है। इससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी जोर लगाया। गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंदौली में भाजपा के लिए वोट मांगा। चंदौली रक्षा मंत्री का गृह जनपद भी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, गुरुवार की शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया।

जो लोग वोटर हैं, वही संसदीय क्षेत्र में रहकर डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर सकेंगे। बाहरी लोगों को संसदीय क्षेत्र से बाहर जाना पड़ेगा। वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्टसगंज (सोनभद्र), घोसी (मऊ), गाजीपुर, बलिया और सलेमपुर। पूर्वांचल के सात जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 100 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे अधिक मऊ की घोसी लोकसभा सीट पर 28 और सबसे कम वाराणसी लोकसभा सीट पर सात प्रत्याशी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button