Election : मतदान को लेकर जिलों के सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने कार्यस्थल को हुए रवाना

वाराणसी । लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार की सुबह छह बजे से मतदान प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी । सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी ने मतदान कार्यस्थल और बूथों का निरीक्षण भी कर लिया है । वाराणसी सहित चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज ,सोनभद्र, गाजीपुर, घोसी मऊ, बलिया और सलेमपुर में तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। शुक्रवार को इन जिलों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने कार्यस्थल को रवाना हो गईं। लिस्ट की मिलान के बाद सभी कर्मचारी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो जाएंगे।मतदान स्थल पर कई महिला कर्मचारी अपने बच्चे के साथ पहुंची।
मतदान स्थल पर कर्मचारियों ने लिस्ट में अपना-अपना नाम खोजा। नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ की गई। बूथ स्थलों पर कूलर आदि की भी व्यवस्था की गई थी।मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन के लोग काफी सजग रहे। सभी कर्मियों की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा था।मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए कर्मचारी छांव देखकर वहीं ठहर जा रहे थे।बुजुर्ग कर्मियों के साथ युवा भी दिखे।