Top Update: एसी फटने से फ्लैट में लगी भीषड़ आग, कोई हताहत नहीं

नोएडा। सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में एसी फटने से लगी आग से अफरतफरी मच गई । जानकारी मिलते ही सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10:11 बजे विभाग को लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। पांच दमकल वाहनों के साथ टीम पहुंची तब पता चला कि आग टावर नंबर-28 के 10वीं मंजिल पर लगी है।
टीम ने सोसाइटी के कर्मचारियों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया। टीम ने टावर के अन्य फ्लैटों में रहने वालों को सीढि़यों के रास्ते बाहर निकाला। बता दे कि आग फ्लैट नंबर-1004 में लगी थी। यहां मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले जसनीत बक्शी पत्नी के साथ रहते हैं।
हादसे के वक्त जसनीत जिम गए थे। इस बीच मास्टर बेडरूम में लगे एसी में तेज धमाका हुआ और एसी से निकली आग बेडरूम और पूरे कमरे में फैल गई। सूचना मिलने पर मेंटनेंस स्टाफ के साथ ही अन्य कर्मचारी आग बुझाने और टावर के दूसरे फ्लैटों में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने में लग गए। आग से बेडरूम में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया है।