Varanasi : वर्धन हॉस्पिटल में लिवर एवं गैस्ट्रो रोगों पर निःशुल्क जांच शिविर, 175 मरीजों ने उठाया लाभ

Shekhar pandey
वाराणसी। बडा लालपुर स्थित वर्धन हॉस्पिटल में लिवर तथा फाइब्रोस्कैन से संबंधित रोगों के बारे में जानने व उनके निदान हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ पवन कुमार डीएम गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और उनकी टीम ने विभिन्न रोगों के लिए उपचार बताए जिसमें खून की उल्टी होना, खाने की नली में कैंसर, पेट का अल्सर, पीलिया, डायरिया, पेट में दर्द, भूख कम लगना, वजन कम होना, पित्त के रास्ते की पथरी सीबीडी स्टोन एवं कैंसर का होना आदि रोगों के बारे में बताया। शिविर का लगभग 175 मरीजों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर वर्धन हॉस्पिटल के सीईओ आर पी सिंह, विकास सिंह, गिरीश त्रिपाठी, संतोष सिंह व अन्य टीम सदस्यों ने कैंप के संचालन में पूरा सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर वर्धन हॉस्पिटल के सीईओ आर पी सिंह ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल के निदेशक डॉ विवेक राज सिंह डीएम कार्डियोलॉजी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सुवर्णा सिंह का यह मानना है कि एक ही छत के नीचे हम विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज कर सके व मरीजों को सहूलियत प्रदान करने की कोशिश करें। उनका यह विचार सराहनीय है तथा हम लोग इसे पूरी तरीके से पालन करने की कोशिश कर रहे हैं।