Varanasi News : एटीएम में लगी बैट्री चुराने वाला अन्तर्जनपदीय चोर को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की आठ बैट्री बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा- 380/411/413 भा०द०वि० थाना लंका, कमिश्नरेट से संबंधित वांछित अभियुक्त रविकान्त सिंह उर्फ अवनीश सिंह पुत्र अखिलेश सिंह पता ग्राम मलहथ थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को दिनांक 18.06.2024 को जजेज गेस्ट हाउस के पास सड़क से एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि आवेदक श्री सम्राट चक्रवर्ती शाखा प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक शाखा लंका, वाराणसी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 07.06.2024 को सुबह पंजाब नेशनल बैंक की लंका शाखा के ATM के बैकरूम में स्थित 8 बैटरी अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गयी है। जिनकी शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचक एवं थाना स्थानीय की क्राइम टीम को घटना से अवगत कराते हुए चोरी गयी बैट्रियों की बरामदगी एवं अज्ञात चोर की तलाश एवं पतारसी सुरागरसी हेतु खाना किया गया। थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फूटेज एवं गोपनीय जानकारी के आधार पर 01 नफर अभियुक्त को चोरी की बैट्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पछताछ के दौरान अभियुक्त के कब्जे से बरामद बैट्रियों के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहा है
कि वीडियों फुटेज में मैं ही हूँ और मैंने ही रविदास चौराहे के पास PNB ATM से बैट्री चोरी किया था तथा उस दिन बैट्री चोरी करके यही मदार की झाडियों में छुपाकर रखा था। उस बैट्री को ले जाकर बेचने कि फिराक में था कि आप लोग पकड़ लिये। पकड़े गये व्यक्ति की निशांदेही पर मदार की झाड़ियों के आड़ से कुल 8 बैट्री बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता- रविकान्त सिंह उर्फ अवनीश सिंह पुत्र अखिलेश सिंह पता ग्राम मलहथ थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष है। गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम- शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका उ0नि0 बलिराम यादव का0 वीरन्द्र यादव, क्राइम टीम,का0 अमित कुमार शुक्ला, क्राइम टीम का0 पवन कुमार, क्राइम टीम शामिल रहे ।