उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi News : काशी विश्वनाथ धाम में भोग आरती में भोग ग्रहण करते हुए लड्डू गोपाल

वाराणसी 31 अगस्त । श्री काशी विश्वनाथ धाम में मध्याह्न भोग आरती में महादेव श्री विश्वेश्वर के साथ भोग ग्रहण करते लड्डू गोपाल। भोग आरती के पश्चात धाम में भोग आरती की समयावधि में पधारे सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। भोग प्रसाद ग्रहण कर लड्डू गोपाल ने महादेव से विदा ली।

वापसी में जाते समय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में बद्री नारायण जी के सम्मुख पहुंचने पर श्री लड्डू गोपाल ने ऊपर उठकर शिखर दर्शन भी किए। उसके बाद लड्डू गोपाल जी सत्यनारायण जी के मंदिर में मध्याह्न विश्राम हेतु विराजे। सायंकाल 5 बजे भगवान लड्डू गोपाल को श्रद्धालु माताओं के सहयोग से सोहर गायन कर जगाया जायेगा और भगवान से विष्णु स्वरूप हो अगले वर्ष जन्माष्टमी पर पुनः पधारने की प्रार्थना की जाएगी।