Varanasi : व्यापारी नेटवर्क बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट संपन्न, खिलाड़ियों ने फिटनेस व नेटवर्किंग को बढ़ाया

Shekhar pandey
वारणसी। व्यापारी नेटवर्क बैडमिंटन लीग का दो दिवसीय टूर्नामेंट आज संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में छह टीमों मे कुल 72 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। छहो टीम के मालिक रितेश सिंह, गौरव कुमार, अमित लखमानी, अपर्णा अग्रवाल, रोहित गुप्ता एवं मोहम्मद जावेद थे। कोच राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित दो दिवसीय टूर्नामेंट में एक दिन में छत्तीस लीग मैच हुए और दुसरे दिन क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुए। महिलाओं के फाइनल मैच में डॉक्टर पूजा किरण-अपर्णा अग्रवाल विजेता रही। वही पुरुषों के फाइनल मैच में राज चंग्रानी व अमित लखमानी विजेता रहे। टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रूप में जय मित्तल, शिवानंद सिंह एवं डॉक्टर ओ एन सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस टूर्नामेंट की खासियत रही कि महिलाओं और पुरुषों ने एक साथ प्रतिभाग किया और अपनी फिटनेस और नेटवर्किंग को बढ़ाया। इस मौके पर को-फाउंडर डॉक्टर स्वाति मित्तल ने बताया कि महिलाओं को खेलने का मंच नहीं मिल पाता है, लेकिन इस टूर्नामेंट में हमने उन्हें मंच देने की कोशिश की। व्यापारी नेटवर्क के फाउंडर अपूर्व मित्तल ने बताया कि व्यापारी नेटवर्क को ढाई साल हो गए हैं और इसमें 250 प्लस से ज्यादा व्यापारी जुड़े हुए हैं। हम लोग एक दूसरे को व्यापार बढ़ाने की चेष्टा करते हैं और इस टूर्नामेंट के माध्यम से हमने अपनी फिटनेस और नेटवर्किंग को भी बढ़ाया।