Varanasi : बरनवाल सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ लेकर संभाला दायित्व

Shekhar pandey
वाराणसी। बरनवाल सेवा समिति वाराणसी द्वारा समिति की तीनों ईकाइयों बरनवाल महिला समिति व नवयुवक संघ के साथ वन विहार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण एवं पूर्व पदाधिकारी का विदाई समारोह का कार्यक्रम तिलमापुर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से आदिपुरुष महाराज अहिबरन जी चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व अहिबरन वंदना से आरंभ हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल ने सभी का स्वागत करते हुए महासभा के अध्यक्ष शशि भूषण बरनवाल को माला पहनाकर अभिनंदन किया।बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल, मंत्री डॉक्टर विनोद कौशिक, कोषाध्यक्ष अशोक बरनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश बरनवाल व उपाध्यक्ष पद पर शीतल बरनवाल, डॉ जे पी गुप्ता, गोपाल बरनवाल व घनश्याम बरनवाल को महासभा के अध्यक्ष शशि भूषण बरनवाल ने शपथ दिलाईं।
महिला समिति की अध्यक्षा नीलू बरनवाल, उपाध्यक्षा अमृता बरनवाल, निरमा बरनवाल, सुषमा बरनवाल व सिन्धू बरनवाल, मंत्री रंजना बरनवाल, कोषाध्यक्ष कीर्तन बरनवाल, प्रचार प्रसार मंत्री शोभिका बरनवाल व जया बरनवाल, संयुक्त मंत्री पुष्पा बरनवाल, पूनम बरनवाल व साधना बरनवाल, सांस्कृतिक मंत्री नीतू आर्या व प्रिया बरनवाल, संगठन मंत्री वन्दना बरनवाल व शशि बरनवाल को सभा की राष्ट्रीय मंत्री सुषमा कौशिक ने शपथ दिलाईं। महिला समिति की वर्तमान अध्यक्षा सुषमा कौशिक व मंत्री नीलू बरनवाल को संरक्षिका अंजू बरनवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। नवयुवक संघ के अध्यक्ष विनोद बरनवाल, उपाध्यक्ष समीर गोयल, मंत्री नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम बरनवाल, संगठन मंत्री शिवम् बरनवाल व प्रचार प्रसार मंत्री निखिल बरनवाल को समिति के संरक्षक मोहनलाल बरनवाल ने शपथ दिलवाईं व शुभकामनाएँ प्रेषित किया।
इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल ने विस्तार करते हुए संयुक्त मंत्री मनोज बरनवाल, विकास बरनवाल, अमर बरनवाल व सौरभ बरनवाल, संगठन मंत्री आनंद बरनवाल व निरंजन बरनवाल, प्रचार मंत्री रवि प्रकाश बरनवाल, सांस्कृतिक मंत्री अनुराग बरनवाल व अंकेक्षक मुकुन्द लाल बरनवाल को संरक्षक शशि कान्त आर्य ने शपथ दिलाईं। कार्यक्रम का संचालन अरुण बरनवाल व शशि कान्त आर्य ने किया। कार्यक्रम में संरक्षक शरद बरनवाल, डॉ नन्दलाल बरनवाल, संजय बरनवाल, मोहनलाल बरनवाल व समाज के महिलाएं व बच्चें उपस्थित रहे।नवयुवक संघ के संरक्षक सौरभ बरनवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।