Varanàsi News : आम जनता की अर्थव्यवस्था बचाने के लिए विदेशी ऑनलाइन कंपनियों को बंद करना होगा : सुजीत गुप्ता

वाराणसी। भामाशाह भारतीय जन पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना शास्त्री घाट वाराणसी पर दिया गया जिसमें संचालन संदीप जायसवाल ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह भारतीय जन पार्टी के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने कहा कि भामाशाह भारतीय जन पार्टी बनिया समाज में रहने वाली लड़कियों की शादी से लेकर सुरक्षा तथा आज ऑनलाइन कंपनियों द्वारा व्यापारी बनिया दुकानदार ठेला पटरी व्यवसाय सामान बेचकर अपने जीवि कोपार्जन करती है। पिछले कुछ वर्षों से पूरे देश में ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से बढ़ रही खरीदारी से परेशान व्यापारियों के हक की आवाज उठाते हुए विदेशी ऑनलाइन कंपनियों को तत्काल बंद करने की मांग करता है।

इस दौरान सुजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि एक बार फिर विदेशी ताकत पर अपना चोला बदलकर ऑनलाइन व्यापार के माध्यम से देश को लूटने आ रही हैं जिसका सर्वाधिक नुकसान देश के क्षेत्रीय व्यापारियों को हो रहा है इसका प्रभाव छोटे दुकानदारों पर अधिक है जो अपने परिवार के भरण पोषण के लिए अपने व्यवसाय पर निर्भर है। ऐसी स्थिति में हम सरकार से ऑनलाइन कंपनियों को तत्काल बंद करने की मांग करते हैं।
इसी क्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि नेशनल इक्वल पार्टी के अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के जमाने से व्यापारियों का संरक्षण राजपूत समाज करता आया है और आज शशि प्रताप सिंह व्यापारी बनिया सभी की रक्षा के लिए इक्वल पार्टी संयुक्त रूप से भामाशाह पार्टी के साथ खड़ी है।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से त्रिपुरारी गुप्ता धीरज गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता काशीनाथ जायसवाल एडवोकेट चंदन मलेशिया संजय मोदनवाल विकास सेठ सुभाष केसरी नंदलाल गुप्ता राम प्रकाश साहू अरुण कुमार गुप्ता आनंद प्रकाश गुप्ता फौजी भैया जयंत गुप्ता अनिल गुप्ता समेत भारी संख्या में व्यापारी गढ़ मौजूद थे।