उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : भोले के शहर काशी में कई रहस्मयी चीजे , पूरे विश्व में सिर्फ तीन ही स्थान है जिसमें ये कूप प्रधान

वाराणसी । काशी विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा की नगरी काशी में कई रहस्मयी चीजें है । बताते है कि महादेव की इस नगरी को जितना जानने और समझने की कोशिश करते हैं, उतनी ही रहस्यमयी चीजें सामने आती हैं । काशी के जैतपुरा क्षेत्र में ऐसा ही एक रहस्यमयी कुआं जो नागकूप के नाम से जाना जाता है जिसका रास्ता सीधे नागलोक को जाता है । काशी के विद्वानों और काशी पर आधरित पुस्तक काशी खंडोक्ट के अलावा तमाम शास्त्रों में इसका जिक्र भी है । बताया जाता है कि यदि इस कुएं की बात करें तो इसकी गहराई कितनी है ये आज तक कोई जान नहीं पाया है. लेकिन ऐसा कहा जाता है इस नागकूप के भीतर 7 कुएं है, जिससे सीधे पाताल लोक यानि नाग लोक तक जाया जा सकता है । इस संबंध में मंदिर के महंत राजीव पांडेय ने बताया कि नाग दंश और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए पूरे विश्व में सिर्फ 3 ही स्थान है जिसमे ये कूप प्रधान है । उन्होंने कहा कि मान्यता है कि इस कुएं के दर्शन मात्र से नाग दंश के भय से न सिर्फ मुक्ति मिलती है बल्कि कुंडली का कालसर्प दोष भी दूर होता है। तीन हजार साल पुराने इस कूप में आज भी नागों का वास है. काशी के इस तीर्थ पर शेषावतार नागवंश के महर्षि पतंजलि ने यहीं तप कर व्याकरणाचार्य पाणिनि के भाष्य की रचना भी की थी । उन्होंने कहा कि काशी के इस तीर्थ पर दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु यहां आते हैं और कूप के दर्शन के बाद यहां स्थित नागेश्वर महादेव के दर्शन करते हैं । नाग पंचमी के दिन यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है । श्रद्धालु यहां आकर नागेश्वर महादेव को दूध और लावा अर्पण करते हैं.मंदिर के महंत राजीव पांडेय ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति को स्वप्न में बार-बार सर्प या नाग देवता के दर्शन होते हैं, इस कुंड का जल घर में छिड़काव करने से इन दोषों से मुक्ति मिल जाती है.नाग पंचमी के मौके पर इस कूप पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं । उन्होंने कहा कि महादेव के त्रिशूल पर बसे दुनिया के इस सबसे प्राचीन नगरी में कई रहस्यमयई चीजे है जिसके रहस्य को समझना आसान नहीं है ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button