UP News : पिकअप और बस के आमने सामने टक्कर होने से दस मजदूर की मौत कई घायल

बुलंदशहर । पिकअप और बस के आमने सामने जोरदार टक्कर होने से दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गईं जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना को लेकर जहां एक ओर मृतक व घायलों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिले के अधिकारियों को पीड़ितों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की दर्जनों मजदूर पिकअप पर सवार होकर गाजियाबाद से अलीगढ़ जिले की तहसील अतरौली के गांव रायपुर में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने के लिए जा रहे थे । इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए । हादसे में दस की मौत हो गई है, जबकि 25 से अधिक घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल और जेपी अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है । बता दे कि सभी मजदूर गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करते थे। मरने वालों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। दो लोग संभल के बताए जा रहे हैं। जबकि एक की शिनाख्त नहीं हुई है।मुकुट सिंह पुत्र बच्चू यादव निवासी अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़ मरने वालों में सुगरपाल पुत्र गंगाशरण ,दीनानाथ पुत्र जय सिंह ,बृजेश पुत्र भोली सिंह यादव
शिशुपाल पुत्र राम खिलाड़ी यादव
बाबू सिंह पुत्र भगवान सिंह गिरिराज पुत्र भगवान सिंह सभी निवासीगण अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़ के है जबकि ओमकार पुत्र निवासी ऊंचागांव बुलंदशहर का बताया जा रहा है।