Varanàsi News : दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए रेप हत्या के अपराध में धरना प्रदर्शन

वाराणसी। दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर० जे० कर० मेडिकल कॉलेज में भारत की एक बेटी के साथ हुए रेप और हत्या के अपराध के विरोध में श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च निकाला गया यह कैण्डल मार्च दशाश्वमेध चितरंजन पार्क से गादोलिया चौराहे तक गया कैण्डल मार्च का मुख्य उद्देश्य दोषियों को सख्त सजा दिलाना
समाज में यह संदेश फैलाना कि विकृत मानसिकता के लोग अपराध करने से पहले कई बार सोचें पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना कार्यक्रम मुख्य आयोजक संरक्षक: लक्षमण केशरी अध्यक्ष: अनूप गुप्ता
सचिव: शीला देवी इस आयोजन में अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति और समाजसेवी भी शामिल होंगे, जिनमें उपसभापति नरसिंह दास जी, चांदनी श्रीवास्तव, वंदे मातरम व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत जायसवाल और दशाश्वमेध पटरी व्यवसाई संघ के सभी पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। यह कैंडल मार्च समाज में जागरूकता बढ़ाने और न्याय की मांग को मजबूती से उठाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।