Varanàsi News : वाराणसी: आनंद तिवारी दूसरी बार प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त, सदस्यता अभियान को लेकर किया बड़ा ऐलान

वाराणसी। आज दिनांक 25 अगस्त 2024 को वाराणसी के L 35 VBA कॉलोनी, चांदमारी, बड़ा लालपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आनंद तिवारी उर्फ़ राजू तिवारी को दूसरी बार प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर तिवारी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओम प्रकाश राजभर जी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह पार्टी के हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का संकल्प लेते हैं।
तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत, हर विधानसभा क्षेत्र में दस हजार कार्यकर्ताओं को शामिल करने का लक्ष्य है, जिसे सितंबर महीने तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंचायती चुनाव में इन कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी का परचम लहराने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में वाराणसी के जिलाध्यक्ष उमेश राजभर, जिला प्रमुख महासचिव डॉ. वसंत राजभर, छप्पन राजभर, राममूरत राजभर, संदीप राजभर, राकेश गौड़, और प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति रंजीत राजभर शामिल थे।