उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : वाराणसी बाबा बटुक भैरव जी का हरियाली एवं जलबिहार श्रृंगार फूलो से सजा बाबा का दरबार

वाराणसी। कमच्छा स्तिथ अति प्राचीन श्री बटुक भैरव मन्दिर, कमच्छा में हर वर्ष कि भाँति इस बर्ष भी श्री बाबा बटुक भैरव जी का भव्य हरियाली श्रृंगार एवं जल बिहार श्रृंगार रविवार को आयोजित हुआ। 

Advertisements

इस वर्ष मयूर सिंहासन पर महादेव ने अपने बालस्वरूप ‘‘श्री बटुक भैरव’’ का दर्शन अपने भक्तों को दिया। दिव्य झाँकी का नयनाभिराम दर्शन जिसकी प्रतिक्षा श्री बाबा बटुक भैरव जी के श्रद्धालुओं को सदैव रहती है, भक्तों का तांता प्रातः 5ः00 बजे से ही लगना प्रारम्भ हो गया। प्रातः 5ः00 बजे बाबा का पंचामृत स्नान के बाद मंगला आरती हुई। इसी के साथ श्रद्धालुओं द्वारा श्री बाबा बटुक भैरव जी के दर्शन पूजन का क्रम अनवरत शुरू हो गया। बाबा के अलौकिक बालस्वरूप के दर्शन के लिए भक्त निरन्तर पहुंचते रहे। जहां श्रद्धालु अपने अराध्य के तेजपूर्ण स्वरूप के दर्शन कर अपलक निहारते रहे। रात्रि 9ः00 बजे बाबा की महा आरती हुई। महन्त राकेश पुरी ने बाबा की महा आरती 1008 बत्ती वाले दीपदान एवं सवा किलो कपूर द्वारा किया। महाआरती के दौरान 51 भक्तों द्वारा डमरू बजाया जा रहा था। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुजन श्री बाबा बटुक भैरव जी का दर्शन कर भण्डारें में प्रसाद प्राप्त  हुआ । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा बटुक भैरव के दरबार गर्भगृह एवं मंदिर परिसर में हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार झाँकी की सजावट अति भव्य की गई थी।साथ ही मंदिर परिसर के बाहर गुफा रूपी मार्ग बनाया गया था, जहां की सज्जा, पक्षी, सांप आदि जीवन्तता का एहसास करा रहे थे। वही गुफा रूपी मुख्यद्वार से ही श्रद्धालुओं को अलौकिक आनन्द प्राप्त हो रहा था। प्रसिद्ध मालियों द्वारा कामिनी की पत्तियों, अशोक की पत्तियों, बेला, गेंदे की माला, फल, गुलाब सहित देश के विभिन्न शहरों से लाये गये फूलों से गर्भगृह, मन्दिर परिसर एवं आसपास सुन्दर सजावट की गई थी। मन्दिर के महंत भास्कर पुरी एवं राकेश पुरी के दिशा निर्देशन में समस्त कार्यकर्तागण सम्पूर्ण व्यवस्था के संचालन में अनवरत लगे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button