उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News : पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल के साथ 3 चोरों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। 11 सितंबर 2024: थाना मरदह की पुलिस टीम ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस ने मु0अ0स0 175/2024 धारा 317(2)/318(4) बी0एन0एस0 के तहत कार्रवाई की है। उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 योगेन्द्र नाथ तिवारी और का0 रोहित सरोज की टीम ने अम्बेडकर तिराहा अन्डरपास के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल समेत हिरासत में लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की अन्य मोटरसाइकिलें एक खंडहर से बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बृजभान उर्फ गोलू, कृष्णा राजभर और शैलेश राजभर के रूप में हुई है। अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।