उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News : सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर को एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता स्वीकृत

गाज़ीपुर। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस को बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया से एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता मिल गई है।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक, डॉ. सानंद सिंह ने बताया कि एलएलबी की मान्यता मिलने से क्षेत्र में बेरोजगारी कम करने में मदद मिलेगी। इससे विद्यार्थी अधिवक्ता, जज और न्यायिक सेवाओं के लिए कानूनी सलाहकार बन सकेंगे।
डॉ. सिंह ने कहा कि देश में तेजी से प्रगति हो रही है और ऐसे में एलएलबी की पढ़ाई का महत्व भी लगातार बढ़ रहा है। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में सभी शैक्षणिक और बुनियादी मानकों का पालन किया गया है। मान्यता प्राप्त होते ही विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।