उत्तर प्रदेशवाराणसी

Today News : वाराणसी में मां गंगा की रौद्र रूप को शांत करने के लिए भव्य पूजा का आयोजन

वाराणसी। 20 सितंबर: आज, मां गंगा निषाद राज सेवा समिति उत्तर प्रदेश वाराणसी के तत्वाधान में डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट पर एक विशाल पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बनारस के सभी माझी समाज और काशी के गंगा प्रेमियों ने मिलकर मां गंगा की पूजा की। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार निषाद गुरु ने मां गंगा की भव्य पूजा में 51 दीप दान किए, नारियल फोड़े और दर्जनों गजरे, फूल-फल तथा प्रसाद अर्पित किया। उन्होंने कहा, हम सभी काशीवासी मां गंगा जी को मनाने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं। मां गंगा ने राजा भागीरथ के प्रयासों से धरती पर आकर सभी जीवों को अपने निर्मल जल से पवित्र किया है।

Advertisements

“पूजा के अंत में, बाबा विश्वनाथ जी के फोटो पर माता चढ़ाकर उन्हें भी स्मरण किया गया, यह प्रार्थना करते हुए कि बाबा ही मां गंगा की धारा को शांत कर सकते हैं। इस दौरान, काशीवासियों ने गंगोत्री से गंगासागर तक मां गंगा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए भक्ति भाव से जाप किया। “जन्म जन्म का नाता है, गंगा हम सब की माता है जैसे भजन गूंज उठे।

उन्होंने “ओम नमः शिवाय” का हजारों बार जाप किया और “जय जय गंगे, हर हर गंगे” के जयकारे लगाए। बैठक का संचालन श्रीचंद्र केवट बिन्द ने किया। इसमें प्रमुख रूप से रामकिशन मांझी, जितेंद्र साहनी, मानू साहनी, लव कुश माझी, गोपाल प्रसाद निषाद, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों में मां गंगा के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान का भाव जागृत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button