उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi News : कोतवाली पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को किया गिरफतार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित हरिश्चन्द्र पार्क (कम्पनी गार्डेन) मैदागिन में दिनांक 01.10.2024 को 05 नफर जुआरियों को तास के पत्तो से जुआ खेलते हुए मौके से पकड़ लिया गया, जिनके कब्जे से माल फड़ के 980/- रुपये व जामा तलाशी से 2500/- रुपये तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 111/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 01.10.2024 को शाम के समय थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली की हरिश्चन्द्र पार्क में कुछ लडके तास के पत्तो से हार व जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर खास के बताये हुए स्थान हरिश्चन्द्र पार्क के अन्दर पहुंचे कि मुखबीर खास ने इशारा करते हुये बताया कि गोलम्बर में जहा कुछ ब्यक्ति इक्कठा होकर बैठे है वही पर जुआ हो रहा है। जिसपर पुलिस वाले दबे पाव उनके करीब पहुंचे किन्तु वो लोग खेल में इतने मशगूल थे कि पुलिस वालों के आने की जानकारी ही नही हुयी जैसे ही पुलिस वाले उनके पास पहुंचे तो देखा व सुना कि एक व्यक्ति ने कहा 50 रू0 का दांव मेरा बेगम बाहर, उस पर दूसरे व्यक्ति ने कहा कि 100 रू0 का दांव मेरा इक्का अंदर, इस पर तीसरे व्यक्ति ने ताश फेंटते हुए बांटने शुरू किया ही था कि पुलिस वालो को देखकर चौक गया और सभी भागने का प्रयास किये किन्तु सभी पुलिस वाले ने एक बारगी में घेर धारकर पाचो ब्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार शुदा पांचो व्यक्तियों के नाम व पता इस प्रकार है,प्रियांशु पुत्र अभिमन्यु नि० नरहरपुरा थाना कोतवाली जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष ,जय कुमार गोंड पुत्र स्व० विजय कुमार गोंड नि0 के 53/84 मध्यमेश्वर दारानगर थाना कोतवाली जिला वाराणसी उम्र 24 वर्ष ,समशेर पुत्र मोहम्मद हारुन नि० हसनपुरा कोयला बाजार थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 28 वर्ष , गौरव सेठ पुत्र अशोक सेठ निवासी के 32/107 कतुआपुरा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 19 वर्ष
करन सेठ पुत्र सच्चिदानंद सेठ नि0 के 53/82 मध्यमेश्वर थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 24 वर्ष शामिल है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह, थाना कोतवाली
उ0नि0 शिवशंकर यादव, उ0नि0 हिमांशु कुमार, हे0का0 कुलदीप सिंह,का0 शिवम भारती,का0 पंकज राय,का0 विकेश कुमार,का० आशीष यादव का० धर्मेन्द्र रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button