Varanàsi : जीआरपी कैंट ने लापता बच्चे को खोजकर परिजनों को सौंपा, सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता की सराहना

वाराणसी। आज दिनांक 14-11-2024 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव, और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म और सरकुलेटिंग एरिया में चोरी और अपराध की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी, और अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु कार्रवाई की गई।
इस दौरान जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में टीम ने एक लापता बच्चे दिव्यांश कुमार राय (पुत्र जितेन्द्र कुमार राय, निवासी झासुगड़ा, उड़ीसा) को रेलवे स्टेशन कैण्ट वाराणसी के सरकुलेटिंग एरिया से बरामद किया। विवरण के अनुसार, दिव्यांश की मां बबीता राय अपनी बेटी अमृता राय (बीए प्रथम वर्ष की छात्रा, पुरातत्व विभाग, बीएचयू) को छोड़ने के लिए स्टेशन आई थीं। प्लेटफार्म नंबर 1 के वेटिंग हॉल में बबीता का सात वर्षीय पुत्र दिव्यांश गुम हो गया, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत जीआरपी थाने में दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह ने एक टीम गठित कर बच्चे की तलाश शुरू की और शीघ्र ही उसे सरकुलेटिंग एरिया में ढूंढ़ निकाला। बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिजनों ने जीआरपी वाराणसी की टीम की सराहना की।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम:
- प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह, जीआरपी कैण्ट वाराणसी
- हे.का. अश्विनी कुमार सिंह
- हे.का. उमेश कुमार यादव
- हे.का. इरशाद अहमद
- का. प्रवीन कुमार
- महिला कांस्टेबल संगम सिंह
इस प्रशंसनीय कार्य ने रेलवे स्टेशन वाराणसी में यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को प्रकट किया है।