उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : रामनगर पुलिस टीम ने किया खुलासा , चोरी के माल के साथ चोरों को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम व एसओजी काशी जोन टीम द्वारा सीसीटीवी फूटेज व अन्य पूछताछ से अभियुक्तगण की शिनाख्त किया गया व मुखबिर की सूचना पर धारा- 305/331(4)/ 317(2) बी०एन०एस० से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण विशाल कुमार गुप्ता पुत्र लाल बहादुर गुप्ता निवासी म०न0-2/731 मच्छरहट्टा वार्ड थाना रामनगर वाराणसी शिवशंकर उर्फ पप्पू चौहान पुत्र रामसेवक चौहान निवासी गोलाघाट थाना रामनगर वाराणसी व एक बाल अपचारी को दिनांक 11.12.2024 को बन्दरगाह जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बताया गया कि दिनांक 04/12/2024 को वादी मुकदमा ने लिखित तहरीर दिया कि आवेदक के छोटे भाई के रिंग सेवस्मनी में दिनांक 01/12/2024 को मेरठ चला गया था दिनांक 04/12/2024 को वापस आने पर बजरंग नगर भीटी स्थित मकान के गेट का ताला तोड़कर सेंध लगाकर घर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा सोने व चांदी के जेवरात व 1100 रूपये नगद चोरी कर लिया गया। वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0223/2024 धारा 305/331(4) बी0एन0एस० पंजीकृत हुआ। व दिनांक 09/09/2024 को वादी मुकदमा ने लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 06/09/2024 को कृष्ण जन्माष्टमी अखण्ड एवं पूजा समारोह में पैतृक निवास गांव चितबड़ा चले गये दिनाक 08/09/2024 को वापस आने पर अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर गहने, कपड़ा व नगदी पैसा अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0166/2024 धारा 305/331(3) बी०एन०एस० पंजीकृत हुआ। बरामदगी का विवरण (अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख, पुलिस ने चोरों के कब्जे से 06 अदद सफेद धातु के सिक्के.15 अदद सफेद धातु की बिछिया.01 जोड़ी पीली धातु का टप्स / बाली(4).01 अदद पीली धातु की अंगूठी.01 अदद पीला धातु की गले की चेन.04 जोड़ी सफेद धातु का पायल.02 अदद पीली धातु की घड़ी.01 जोड़ी सफेद धातु का बच्चो का कड़ा 01 जोड़ी पीली धातु की बाली 01 अदद सफेद धातु का ब्रेसलेट 01 अदद सफेद धातु की मुड़ी हुई प्लेट 10 रूपये की 16 नोट, 500 रूपये की 02 नोट, 100 रूपये की 02 नोट 10 रूपये की 12 नोट, 500 रूपये की 02 नोट, 100 रूपये की 01 नोट10 रूपये की 22 नोट, 500 रूपये की 01 नोट, 100 रूपये की 02 नोट बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री राजू सिंह थाना रामनगर उ०नि० श्री अमित त्रिपाठी उ0नि0 श्री अंशू पाण्डेय उ0नि0 श्री अनिल राजपूत उ0नि0 श्री अमित कुमार यादव उ0नि0 श्री पीयुष प्रताप सिंह एसओजी काशी जोन कमिश्नरेट हे0का0 रविन्द्र सिंह एसओजी का० अखिलेश पटेल
का० शैलेन्द्र सिंह एसओजी काशी जोन कमिश्ररेट का० मयंक एसओजी काशी जोन
का0 सुमित शाही एसओजी काशी जोन कमिश्ररेट का0 गौरव भारती एसओजी काशी जोन
का० सत्यदेव गौड़ थाना रामनगर कमिश्ररेट का0 दिनेश थाना रामनगर कमिश्नरेट शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button