UP : महाकुंभ 2025: योगी सरकार की तैयारियों से भव्यता की नई परिभाषा

प्रयागराज। महाकुंभनगर, 12 दिसंबर: महाकुंभ 2025 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से तैयार है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभनगर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें संगम पर विधिवत पूजा-पाठ के लिए ब्राह्मण, पुरोहित और पंडा तैनात किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु आसानी से धार्मिक अनुष्ठान कर सकें।
महिला सुरक्षा और सुविधाएं प्राथमिकता
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम महाकुंभनगर, अभिनव पाठक ने बताया कि 12 विशेष इकाइयां (यूनिट्स) बनाई जा रही हैं। इन इकाइयों में स्नान के बाद महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी। ये इकाइयां 25 मीटर लंबी और 6 मीटर चौड़ी होंगी, जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
जर्जर नावें हटाई जा रही हैं
संगम पर पुराने और जर्जर नावों को हटाकर फ्लोटिंग जेटी का निर्माण किया जा रहा है। इन जेटियों को विशेष प्रकार के फूलों से सजाकर आकर्षक बनाया जा रहा है। साथ ही नावों की सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरण भी लगाए जा रहे हैं।
महाकुंभ 2025 को देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।