Top: रविन्द्रपुरी में दक्षिण भारतीय व्यंजनों के लिए श्री रामेश्वर कैफे का भव्य उद्घाटन

रविन्द्रपुरी में श्री रामेश्वर कैफे का हुआ भव्य उद्घाटन
वाराणसी। दिनांक 14 दिसंबर, लंका रोड स्थित रविन्द्रपुरी में शनिवार को दक्षिण भारतीय व्यंजन की नवीनतम प्रतिष्ठान श्री रामेश्वर कैफे का भव्य उद्घाटन हुआ।
कैफे उद्घाटन के मुख्य अतिथि शुभांकर सेन, एमडी, सेनको गोल्ड एंड डायमंड व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जोइता सेन के कर-कमलों द्वारा हुआ।

इस मौके पर कैफे के ओनर गौरव पांडेय ने बताया कि हमारे यहा पर दक्षिण भारतीय कारीगरों द्वारा व्यंजन तैयार किया जाता है। अन्य रेस्टोरेंट से अलग स्वाद एवं क्वालिटी के साथ-साथ उचित दाम में उपलब्ध है। फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी हमारे यहां पर है। काशी की जनता एक बार अवश्य सेवा का मौका दे।
समस्त कार्यकम डॉ शांभवी सिंह, डॉ विजीया सिंह, प्रखर पांडेय, पारस नाथ पांडेय, आभा पांडेय की देख-रेख संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आये सभी अतिथियों एवं ग्राहकों का स्वागत वैष्णवी सिंह ने किया