Varanàsi : सीएमएस को हटाने की मांग को लेकर डॉक्टरों ने ओपीडी में देखा मरीज , मुख्य गेट पर दिया धरना

वाराणसी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में सीएमएस को हटाने की मांग पूरी न होने पर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ ने शनिवार को ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद डॉक्टरों ने अंदर अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना दिया। इस दौरान प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ वाराणसी शाखा के सचिव डॉ. आरएन सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ भी समर्थन में बैठै रहे। पीएमएस के सचिव डा. आरएन सिंह ने बताया कि 10 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी ओर शिकायत करने के बाद सीएमएस की ओर से डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ पर झूठा आरोप लगाकर दबाव बनाया जा रहा है। सीएमएस को जब तक नहीं हटाया जाता है तब तक विरोध जारी रहेगा। पूरे मामले में सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह का कहना है कि ओपीडी में दलालों पर अंकुश लगाने, बाहर की दवा लिखने पर प्रतिबंध सहित मरीजों के हित में जो भी सख्ती की जा रही है ।