उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसला , पीएसी के जवानों ने बचाया जान

वाराणसी । महाकुंभ मेला के दौरान वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर रविवार की सुबह 6 बजे वाराणसी-लखनऊ शटल पर चढ़ते समय एक महिला का पैर फिसल गया। महिला चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गई। यह देखते ही ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को हाथ पकड़कर सावधानी से बाहर खींच लिया।
तत्काल मदद मिलने से महिला की जान बच गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल ड्यूटी पर तैनात दोनों पीएसी के जवानों की सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने प्रशंसा की है। इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में महाकुंभ मेला के दृष्टिगत स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सर्च अभियान और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी का डी दल प्लेटफार्म ऐप जीआरपी के सहयोग के लिए लगाया गया है।
इस दौरान पीएसी के दो सिपाही गौरव और रोहित प्लेटफार्म नंबर 9 पर ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी दौरान गंगानगर कालोनी आदमपुर की रहने वाली महजबीन बानो ट्रेन संख्या 20401 वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए पहुंची थी। साथ में उनके पिता एडवोकेट रिजवान अली भी साथ में थे। उन्होंने बताया कि महिला महजबीन के चढ़ते ही ट्रेन चल दी थी। ऐसे में उनका पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गईं। जिसपर दौड़कर दोनों पीएसी के जवानों ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें बाहर खींच लिया। जिससे उनकी जान बच गई और मामूली चोट ही आई है। इस दौरान उनके पति मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने दोनों सिपाहियों की भुरी भुरी प्रशंसा की।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button