राजकीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा सी पी आर प्रशिक्षण का आयोजन ,भारत में पहली बार किसी जीम मे दिया गया सीपीआर कि ट्रेनिंग

वाराणसी । बॉब्स जीम लंका में बृहस्पति फाउंडेशन द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिव शक्ति द्विवेदी रहे उन्होंने सीपीआर का प्रशिक्षण दिए और उन्होंने बताया कि सीपीआर का विषय बहुत गंभीर है इसकी जानकारी हर आम नागरिक को होनी चाहिए |बृहस्पति फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित प्रजापति ने बताया कि कोविड के बाद हृदय घात की समस्या आम होती जा रही है इसलिए सीपीआर प्रशिक्षण का हर एक नागरिक को जानकारी होनी चाहिए और हमारा संकल्प है कि इसे काशी के आम नागरिक तक पहुंचाया जाए |मंच का संचालन आंचल सिंह के द्वारा किया गया | बॉब्स जीम के मैनेजर सागर ने इस तरह के आयोजन के लिए एन.जी.ओ का आभार व्यक्त किया|इस अवसर पर डॉ प्रेरणा पाण्डे एव बृहस्पति फाउंडेशन से आचल सिह ,रेनू पांडेय , रोहित सोनी , आशा पांडेय ,आदि लोग मौजूद रहे।