Varanàsi : वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन ने नव वर्षाभिनंदन कार्यक्रम में स्मारिका ‘दैनंदिनी’ का किया विमोचन

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी। दिनांक 12 जनवरी, काशी की प्रतिष्ठित व्यावसायिक एवं सामाजिक संस्था वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन द्वारा नव वर्षाभिनंदन कार्यक्रम महमूरगंज स्थित चौरसिया लान् में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा नव प्रकाशित स्मारिका दैनंदिनी का विमोचन मुख्य अतिथि विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी, स्मारिका संपादक संजय अग्रवाल “बाबू भईया” व संस्था अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महामंत्री रवि सर्राफ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में संस्था के महामंत्री रवि सर्राफ द्वारा संस्था के उद्देश्य व कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जनकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ नीलकंठ तिवारी विधायक, शहर दक्षिणी व पूर्व मंत्री, द्वारा एसोसिएशन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन अपने दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहकर कार्य करता है जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। संगठन द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस क्षेत्र में विगत दिनों सराफा व्यवसायों के साथ हुई घटनाओं का सफल अनावरण करने पर कोतवाली, भेलूपुर और रामनगर थाना व पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा एसओजी टीम का सम्मान किया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत संस्था के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, संचालन महामंत्री रवि सर्राफ एवं धन्यवाद प्रकाश कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री संजय अग्रवाल बाबू भइया, अशोक अग्रवाल, विजय तिवारी, डॉ राजेंद्र बहादुर सिंह, शैलेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, माणिक राव पाटिल, सतनाम सिंह धुन्ना, प्रभु शंकर सेठ, ध्रुव सोनी, सुमित वर्मा चंदूजी, शरद अग्रवाल, पंकज सर्राफ, जतीन रस्तोगी, श्रीकुमार दवे, कमल कुमार सिंह, गोपाल उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, राजा सेठ,पीयूष गुप्ता, सुभाष पाटिल, गणेश सेठ, मनदीप सिंह, जय किशन रिंकू, पंकज अग्रवाल, जय किशन कश्यप विक्की जी, सत्यशील सिंह, राम किंकर सोनी, विष्णु सेठ, गणेश कसेरा, नितिन कसेरा, किशन सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।