उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : सीपीसी पावर इंडिया ने 150 चिकित्सकों को ‘धनवंतरी चिकित्सा सम्मान’ से किया सम्मानित

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़

Advertisements

वाराणसी। दिनांक 12 जनवरी, सीपीसी पावर इंडिया प्रा लि ने बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के सेवा कार्यों से अपने 20 वर्षों की सफल यात्रा के उपलक्ष्य में वाराणसी , भदोही, सोनभद्र और चंदौली सहित 150 चिकित्सकों को धनवंतरी चिकित्सा सम्मान से 11 जनवरी को होटल सूर्या, कैंटोमेंट में सम्मानित किया गया।
कंपनी ने पिछले 20 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है साथ में जिनके साथ दो दशकों से मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया गया है इस उपलक्ष्य पर सभी चिकित्सकों ने धनवंतरी और लाइफ टाइम आउटस्टैंडिंग सपोर्ट अवॉर्ड से सम्मानित होने पर सीपीसी के सफलता के लिए निदेशक डॉ सचिन मिश्रा को बधाई दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मभूषण, पद्मश्री प्रो डॉ देवी प्रसाद द्विवेदी ने आशीर्वचन के साथ कंपनी के संस्थापक, सीईओ डॉ सचिन मिश्र और निदेशक श्रीमती प्रिया मिश्रा को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शशि बिन्दकर एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा को डॉ सचिन मिश्र एवं श्रीमती प्रिया मिश्रा ने स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया। सीपीसी पावर इंडिया प्रा लि के द्वारा भविष्य के विस्तार, नए उत्पादों और सेवाओं के लॉन्च, और सामाजिक जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की गई। यहा कंपनी की यात्रा, सफलता और आगामी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर कुशाग्र मिश्र द्वारा कंपनी के मैनेजर सुजीत अधिकारी,संतोष कश्यप, राजू राजभर, अनिल सिंह, सूर्य प्रकाश सेठ आदि को धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button