Varanàsi : पत्रकार एकता संघ वाराणसी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी गठित

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी। दिनांक 12 जनवरी 2025, रविवार को पत्रकार एकता संघ, वाराणसी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक डेज़लिंग डायमंड स्कूल, कर्दमेश्वर पुरम कॉलोनी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष, वाराणसी मंडल, डॉ. पंकज कुमार ने की।
बैठक में वाराणसी जिला अध्यक्ष डॉ. एल.पी. शुक्ला ने जिला कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस दौरान संगठन मंत्री ओ.पी. सिंह, जिला सचिव मनोज सिंह, दीपक दूबे, अवधेश सिंह, और कार्यकारिणी सदस्य अभिनव त्रिपाठी एवं प्रीति त्रिपाठी के साथ अन्य नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. पंकज कुमार ने सभी पदाधिकारियों को संगठन में एकता और एकजुटता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि पत्रकार एकता संघ, राष्ट्रीय अध्यक्ष के.डी. सिंह के निर्देशन में अखिल भारतीय स्तर पर संचालित संस्था है, जिसका उद्देश्य पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों का विरोध और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष डॉ. एल.पी. शुक्ला और डेज़लिंग डायमंड स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।