श्री श्याम परिवार द्वारा 24वें श्री श्याम आराधना महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

वाराणसी । श्री श्याम परिवार, द्वारा 24वाँ वार्षिकोत्सव श्रीश्याम आराधना महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन परम्परागत तरीके से 24 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को मारवाड़ी समाज भवन में महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान, खाटू श्याम जी राजस्थान के पावन सानिध्य में सुबह 11 बजे से मनाया जायेगा ।आराधना महोत्सव के सन्दर्भ में आयोजित पत्रकारवार्ता में संस्था के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंत्री रौनक जयपुरिया, संरक्षक मण्डल के अध्यक्ष दीपक तोदी, मंत्री सन्दीप माहेश्वरी व स्वागताध्यक्ष दीपक बजाज व प्रमोद बजाज ने संयुक्त रूप से महोत्सव के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव का शुभारम्भ संस्था की परम्परा के अनुरूप संस्था के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सपत्नीक अखण्ड ज्योत प्रज्जवलन कर करेंगे । उन्होंने ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मन्दिर से महाराज श्री श्याम सिंह चौहान पधार रहे हैं। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की 1000 से ज्यादा महिलाओं द्वारा श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ शीतल जी कटारूका के समय संयुक्त रूप से करेगी । मंगलपाठ के पश्चात् जयपुर से पधारे धमालकिंग मनीष गर्ग द्वारा भजनों की गंगा प्रवाहित की जायेगी । कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष दीपक बजाज ने बताया कि इस अवसर पर प्रभु का भव्य दरबार कोलकाता व मुम्बई के कुशल कारीगरों द्वारा सजाया जायेगा । इस अवसर बाबा को छप्पन भोग भी लगाया जायेगा । उन्होंने बताया कि महोत्सव का शुभारम्भ श्री गणेश वन्दना से श्यामसुन्दर गाड़ोदिया करेंगे । इसके पश्चात् संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवन्दना, हनुमान ध्वजा, शिव वन्दना, दादी वन्दना के साथ कार्यक्रम शुरु होगा । उन्होंने बताया कि महोत्सव की मुख्य अतिथि श्रीमती शान्तिदेवी सँगटा व विशिष्ठ अतिथि श्री गोविन्द बजाज, श्री महेश चौधरी, आलोक वोरा, प्रदीप केजरीवाल, आनन्द अग्रवाल चोपन, केवलकृष्ण मित्तल-भदोही, आनन्द स्वरुप अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, सतीश जिन्दल मुगलसराय हैं। संस्था के संरक्षक मण्डल के अध्यक्ष दीपक तोदी ने बताया कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से नर सेवा नारायण सेवा का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत हर रविवार को संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में भोजन वितरित किया जाता है। इसके अलावा जरूरतमंद बच्चों में शिक्षा सामग्री का वितरण भी समय-समय पर किया जाता है।
संस्था के संरक्षक मण्डल के मंत्री सन्दीप माहेश्वरी ने बताया कि उत्सव के सभी कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु उत्साही कार्यकर्ताओं की देख-रेख में एक अस्थायी उत्सव समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक नेहा गिनोड़िया, गुंजन जालान, चन्द्र कुमार कानोडिया, राम पारिख है। संस्था के मंत्री रौनक जयपुरिया ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य पश्चिमी सभ्यता के पीछे भाग रहे युवाओं को भारतीय संस्कृति व श्रीश्याम प्रभु के प्रति जागृति करना है। पत्रकारवार्ता में सर्वश्री आलोक मोदी, नेहा गिनोड़िया, गुंजन जालान, राम पारिख, पवन अग्रवाल, श्याम सुन्दर गाड़ोदिया, नरेश मिश्रा, संजीव अग्रवाल, विष्णुकान्त शर्मा, अशोक कानोड़िया, मनीष गिनोडिया, आकाश गुप्ता, मोहन लोहिया
उपस्थित रहे ।