Varanàsi : मेडिकल एसोसिएशन ऑफ होम्योपैथी इंडिया माही ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

वाराणसी। मेडिकल एसोसिएशन ऑफ होम्योपैथी इंडिया (माही) ने अक्षयवर क्लिनिक एवं शिवम होमियो रिसर्च प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय सेना के सुबेदार मेजर श्री अजय कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।
इस अवसर पर माही के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने राष्ट्र के विकास में स्वस्थ जनमानस की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने सभी से प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की।
कार्यक्रम में माही के अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव डॉ. शिवम पटेल, डॉ. प्रिस कुमार सिंह, डॉ. भारती पटेल, डॉ. संजय कन्नौजिया, डॉ. राजेश पटेल, डॉ. पंकज, डॉ. अनुराग, डॉ. शैलेश पाल, डॉ. विश्वात्मन रघुवंशी, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. के.के. सिंह, डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. आशुतोष विश्वकर्मा, सीमा और मनीष वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डॉ. ए.के. सिंह (राष्ट्रीय संयोजक, माही) ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया।