Varanàsi : गणतंत्र दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह

वाराणसी। 26 जनवरी 2025 को, 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश कुमार मिश्र द्वारा ध्वजारोहण से हुई। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण, नायब तहसीलदार श्री मिनी एल. शेखर, और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, और सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता, और संप्रभुता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर देश की प्रगति, शांति, और समग्र कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की गई। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और देश के प्रति समर्पण का वचन लिया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। न्यास ने यह संदेश दिया कि सत्य, धर्म, और सेवा का मार्ग हमें जीवन में प्रेरित करता रहे।