Varanàsi : तीन बाल अपचारियों को सारनाथ पुलिस टीम ने चोरी के छः मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर धारा 303(2) बी०एन०एस० थाना सारनाथ व धारा 303 (2) बी०एन०एस० लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी, एवं धारा 303(3) बी०एन०एस० थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी व धारा 303(2) बी०एन०एस० लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित तीन नफ़र बाल अपचारियों को आज 31.जनवरी को समय करीब 06.35 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बाल अपचारियों की निशानदेही पर चोरी की कुल छः अदद मोटरसाइकिल बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी बरादमगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 26.01.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने दिनांक 23.01.2025 को सुबह के समय शक्ति पीठ कॉलोनी से उनकी गाडी हीरो स्पलेन्डर स्मार्ट रजि० नं0-UP 54 AA 7602 चोरी हो जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में धारा 303(2) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० सौरवपति त्रिपाठी द्वारा सम्पादित की जा रही है।बाल अपचारियों से पूछताछ करने पर बताया की हम तीनों मित्रगण
व हमारा एक अन्य साथी मिलकर हम सभी लोग अलग-अलग स्थान से विभिन्न प्रकार की गाड़ियां चोरी करते है और गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल कर चलाते है एवं चेचिस नम्बर भी मिटा देते हैं और कुछ गाडियों को बिना नम्बर प्लेट के भी हम लोग चलाते हैं। हम गाड़ी को चलाकर अपने शौक पूरे करने के बाद कही पर भी छोड़ देते हैं। हम लोग मिलकर अभी तक लगभग 06 गाड़िया चोरी कर चुके हैं जिसमें स्पेलेण्डर, अपाचे एवं बुलेट भी शामिल है। जिसमें से एक गाड़ी बाल अपचारी-1 के पास है और 05 गाड़ियां हम लोगों ने छिपा कर रखी है। जिनको बाल अपचारियों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी थाना सारनाथ उ0नि0 दुर्गेश सिंह हे0का0 विनीत कुमार सिंह ,का, विनय कुमार का ,नितेश तिवारी
का० सौरभ तिवारी म0का0 मोनिका सिंह शामिल रहे ।