उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
PM Modi : ये आम आदमी का बजट है ,इससे देश के नागरिकों की जेब भरेगी, इस बजट से बड़ा बदलाव आएगा : पीएम मोदी

नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025 पेश किया। इसमें कई तरह को घोषणाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के लिए निर्मला सीतारमण को बधाई दी। पीएम ने कहा, ‘हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है।’
प्रधानमंत्री ने कहा- यह बजट सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को पूरा करने वाला है। ये बजट इन्वेस्टमेंट, कन्जम्प्शन को बढ़ाएगा। मैं वित्त मंत्री और उनकी टीम को पीपुल्स का बजट बनाने के लिए बधाई देता हूं। आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, इस पर रहता है। लेकिन बजट इससे उलटा है। इसमें ये जिक्र है कि देश के लोगों की जेब कैसे भरेगी। बजट आने वाले समय में सिविल न्यूक्लियर एनर्जी का योगदान सुनिश्चित करेगा।