Varanàsi : अलईपुर स्टेशन के पास मुस्लिम भाइयों ने महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं के लिए किया विशाल भंडारे का आयोजन

वाराणसी । बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर अलईपुर स्टेशन के पास मुस्लिम भाईयों ने महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह कैंप लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया । इस भंडारे में सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक 10 हजार श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे का आयोजक इम्तियाज अहमद बबलू ने कहा कि महाकुंभ से लौटे श्रद्धालु 12-12 घंटे बिना कुछ खाए पिए रह रहे हैं। ऐसे में हमने अपनी पार्टी से बात करने के बाद मुस्लिम भाइयों के सहयोग से यह आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि रांची से आते समय ट्रेन में हावड़ा से आने वाला श्रद्धालु मिला। मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि 12 घंटे हो गए। एक बूंद पानी नहीं मिला है। ये देखकर मन बहुत व्यथित हुआ। वाराणसी आने पर पार्टी से बात करके हमने इस विशाल भंडारे का आयोजन किया है। इस भंडारे में खाने और पानी का पूरा इंतजाम किया गया है। इम्तियाज अहमद बबलू ने बताया यह भंडारा कौमी एकता की मिसाल है। सुबह से शुरू हुए इस भंडारे में अब तक 10 हजार श्रद्धालु और आम लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं ।