Varanàsi : अग्रवाल भवन धर्मशाला का लोकार्पण, शिवमंदिर में पूजन के साथ शुभारंभ

वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा आसभैरव, नीचीबाग स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला (श्री छोटेलाल धर्मशाला) का 51 वर्षों बाद जीर्णोद्धार कर इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया। समाज के दानदाताओं के सहयोग से नव-निर्मित धर्मशाला का लोकार्पण भवन के शिवमंदिर में पूजन और मंत्रोच्चार के साथ किया गया। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल एवं उनकी पत्नी रंजना अग्रवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर धर्मशाला का उद्घाटन किया।
24 आधुनिक कक्षों से युक्त धर्मशाला तीर्थयात्रियों और समाजसेवा के लिए समर्पित
इस धर्मशाला का निर्माण धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों और समाजसेवा के उद्देश्य से किया गया है। अत्याधुनिक 24 कमरों से युक्त यह धर्मशाला अब काशीवासियों और आगंतुकों के लिए खुल गई है।
समाज के दानदाताओं और सहयोगियों का सम्मान
धर्मशाला के जीर्णोद्धार में योगदान देने वाले प्रकाश जी अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, शिव अग्रवाल (सपत्नी), श्रीकृष्ण अग्रवाल (एनडीएस), शिव कुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, सर्वेश जी, रमेश चंद्र सुरेश चंद्र अग्रवाल सहित दर्जनों दानदाताओं और समाजसेवियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मशाला मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल, आमोद अग्रवाल और सलिल अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समाज के विकास में अग्रवाल भवन की भूमिका
सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ ने इस मौके पर कहा कि “महाराज अग्रसेन के एक रुपया, एक ईंट के सिद्धांत” को अपनाते हुए समाज के दानदाताओं ने यह पुनीत कार्य संपन्न किया है। उन्होंने बताया कि यह धर्मशाला समाज की अर्थव्यवस्था का आधार बनेगी, जिससे जरूरतमंदों की सहायता और समाज की उन्नति संभव हो सकेगी।
आगामी योजना: मैरिज लॉन निर्माण
उन्होंने यह भी घोषणा की कि अग्रवाल समाज जल्द ही एक अत्याधुनिक मैरिज लॉन का निर्माण करेगा, जिसकी योजना अगले सत्र में पूर्ण करने की है।
अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री संतोष कुमार ‘कर्णघण्टा’ ने समाज के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत धर्मशाला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने किया, जबकि संचालन दीपक अग्रवाल ‘लायन’ और धन्यवाद ज्ञापन धर्मशाला मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल ने किया।
विशिष्ट अतिथि एवं समाज के गणमान्यजन उपस्थित
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें उपसभापति आरसी जैन, अरुण अग्रवाल ‘रुद्रा’, अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल ‘सीए’, पवन कुमार मित्तल, राकेश जैन, गिरधरदास अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अतुल गोयल, अरविन्द सिकारिया सहित ममता अग्रवाल, अंबिका अग्रवाल, रचना अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, स्वयंप्रभा अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल समेत सैकड़ों अग्रबंधु सपरिवार शामिल हुए।
इस शुभ अवसर पर अग्रवाल समाज ने समाजसेवा और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।