Varanàsi : वीर अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम बदलना शहीद का अपमान: राघवेन्द्र चौबे

वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा गाजीपुर के धामु पुर स्थित परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम बदलकर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय किए जाने पर कड़ी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अमेरिका के अजय समझे जाने वाले सात पैटन टैंको को धवस्त करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना देश के लिए शहीद होने वाले वीर का घोर अपमान है जबकि वीर अब्दुल हमीद इसी विद्यालय में विद्यार्थी थे, आज भी विद्यालय के रजिस्टर में उनका नाम अंकित हैं।
चौबे ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश के लिए शहीद हुए वीरों एवं महान महापुरुषों का घोर अपमान कर रही है, लौहपुरुष सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलने के बाद वाराणसी में संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलने का घटिया प्रयास किया गया जिसका कांग्रेस जनो ने जोरदार विरोध किया, परिणाम केंद्र व प्रदेश सरकार को झुकना पड़ा और पुनः डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम करना पड़ा और अब वीर अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम बदल गया।
चौबे ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वीर अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम बदला गया तो इसका गंभीर परिणाम होगा व कांग्रेस जन पूरे पूर्वांचल में जोरदार संघर्ष करने को मजबूर होगे।