Varanàsi : श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा को लेकर सीएम योगी का हवाई सर्वेक्षण ,वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे

वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी की एक दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार को बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया । उन्होंने गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कमाना की । सीएम योगी ने मंदिर प्रांगण से वापस आते समय श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया । यहां सीएम योगी ने नन्हे मुन्ने बच्चों को दुलारा पुचकारा हाल चाल जाना फिर उन्हें चॉकलेट भी दी ।
गौरतलब है कि प्रयागराज स्नान के उपरांत काशी में भी प्रतिदिन कई लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और उनकी सुविधा के साथ सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने आसमान से जायजा लिया इसके साथ ही किसी भी कीमत पर लापरवाही न करने के निर्देश दिए। सीएम योगी कानपुर प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी के भतीजे अभिषेक का शनिवार को वाराणसी में विवाह हुआ। इस समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, क्षेत्र प्रचारक अनिल जी अम्बरीश सिंह भोला समेत भाजपा और आरएसएस के अनेक बड़े नेता वाराणसी पहुंचे और उन्होंने नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान किया। श्रीराम जी के भतीजे अभिषेक सिंह प्रिंस संग हेमा सिंह ( शिवानी) के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। उनकी शादी वाराणसी के मैरिज गार्डन में हुई।