उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : बबुरी पुलिस टीम ने दो वारण्टी को घर से किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक (आप0) श्री अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर आशुतोष के गहन पर्यवेक्षण व मौजूद प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी विभूति नारायण राय के कुशल नेतृत्व में बबुरी पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों/वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में वांछित वारण्टी सम्बन्धित मु0नं0 1117/18 धारा 323,352,452,506 भादवि0 सरकार बनाम गुपुत से सम्बन्धित अभियुक्त/वारण्टी गण गुपुत पुत्र स्व0 शोभा उम्र 50 वर्ष , सरजुन पुत्र स्व0 शोभा उम्र 53 वर्ष निवासीगण ग्राम डंगरापर शाहपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली की तलाश/ दबिश हेतु ग्राम डंगरापर शाहपुर पहुंच कर दबिश दी गयी तो अपने घर पर मौजूद मिला । बाद करने तस्दीक व बताने कारण गिरफ्तारी समय करीब 11.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 बलवीर सिंह यादव थाना बबुरी
उ0नि0 रामकेवल यादव शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button