Varanàsi : युवा पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमला करने वाले हमलावरों को नाबालिग बताकर पुलिस ने किया बाईज्जत बरी , पत्रकारों में रोष

वाराणसी । कोतवाली थानांतर्गत टाउनहॉल मैदान में युवा पत्रकार अनिकेत पांडेय पर हुए जानलेवा हमले के बाद गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस नाबालिग बताकर बाईज्जत बरी कर दिया है । पुलिस द्वारा किए गए मनमानी से जहां एक ओर पत्रकारों के बीच बेहद रोष व्याप्त है वहीं दूसरी ओर नाबालिग हमलावरों का मनोबल अधिक बढ़ गया । बताया जाता है कि कोतवाली थाने से मात्र सौ कदम की दूरी पर पिछले मंगलवार को वाराणसी के मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्क में समाचार कवरेज करने गए निष्पक्ष काशी समाचार पत्र के पत्रकार अनिकेत पांडेय पर पीयूष तिवारी पुत्र संदीप तिवारी निवासी ईश्वर गंगी और राज कश्यप पुत्र किशन लाल कश्यप निवासी दारानगर नामक दो हमलावरों ने अचानक लात घुसो से मारकर लहूलुहान कर जानलेवा हमला कर दिया और गले में पड़ी सोने की चेन भी छीन ले गए और जाते जाते हमलावरों ने घायल अनिकेत पांडेय को धमकी दिया कि लुट की जानकारी पुलिस को दी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा ।
बता दे कि घायल पत्रकार अनिकेत पांडेय लहूलुहान स्थिति में नजदीक ही कोतवाली थाने पहुंचा और अपने परिजनों को सूचना दिया तो पुलिस और परिजनों ने उसे लहूलुहान स्थिति में स्थानीय मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया । घटना के बाद दर्जनों पत्रकार कोतवाली थाने पहुंच गए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । पत्रकारों व के हुजूम को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी _तत्काल हमलावरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमलावरों को चिन्हित कर मात्र छह घंटे में ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों हमलावर नाबालिग है। जिसके हाई स्कूल के सर्टिफिकेट के अनुसार नाबालिग होने का अनुमान बताया गया । इस घटना के बाद कई सामाजिक संस्थाओं ने निंदा व्यक्त किया हैं। जिसमें न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष डॉ,सतीश कुमार कसेरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवा पत्रकार अनिकेत पांडेय पर हुए प्राणघातक हमला करना यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा हैं कि युवा पत्रकार के हलवारो को कड़ी से कड़ी सजा मिले की वह भविष्य में पत्रकार के ऊपर हमला करने से पहले सौ बार सोचे और भविष्य में ऐसा न करने से बचे ।
एस एस आई नारायण यादव ने मात्र छह घंटे में गिरफ्तार कर सफलता हासिल की हैं।