Chandauli : अलीनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा तीन आटो से 228.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 15 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज 24.फरवरी को 02.35 बजे थाना अलीनगर गेट के सामने चेकिंग करते समय तीन आटो वाहन संख्या UP65 GT5342, UP65 FT3425, UP65 LT1861 से कुल मात्रा 228.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 15 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आटो में चेक करने पर चालक सहित 05-05 व्यक्ति अवैध शराब के साथ बैठे पाये गये। तीनो आटो को चेक करने पर 15 बैग/बोरी में अंग्रेजी शराब रायल स्टेज बैरल (61 बोतल 750 ML) ,मैकडावेल ( 82 बोतल 750 ML), 8 PM ( 675 टेट्रा पैक 180 ML) कुल मात्रा 228.75 लीटर बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 65/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम अधिनियम बनाम गिरफ्तार 15 अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी व्यक्ति गुट बनाकर शराब की तस्करी करते है तथा हम माल को बिहार ले जाकर मे ऊंचे दामों मे बेचते हैं क्योकि बिहार मे शराब बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। उसके बाद लाभ के पैसो को हम बांट लेते है। जो पैसे मिलते हैं उससे हम अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते है ।गिरफ्तार अभियुक्त गण-विकास कुमार साहू पुत्र स्व0 अरविन्द प्रसाद नि0 खुशरुपुर बडी संगत थाना खुशरुपुर जिला पटना बिहार उम्र 30 वर्ष। -विकास कुमार पुत्र सहदेव महतो नि0 जमुनापुर चांय टोला थाना मालसलामी जिला पटना उम्र 34 वर्ष। कृश कुमार पुत्र स्व0 सूरज प्रसाद नि0 जमुनापुर चायटोला थाना मालसलामी जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष। आर्यन कुमार साहू पुत्र बिजली साव नि0 बाढ़ थाना बाढ़ जिला पटना उम्र 19 वर्ष वर्तमान पता रामकृष्ण नगर गली नं0 8 थाना रामकृष्ण नगर पटना उम्र 19 वर्ष। दिलीप कुमार पुत्र अशोक साव नि0 चिरौडा थाना नौबतपुर जिला पटना बिहार उम्र 20 वर्ष। सोनू चन्द्रवंशी (कहार) पुत्र महेश राम नि0 चिरौडा थाना नौबतपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष। रोहित कुमार पुत्र सुनील चौधरी नि0 नुर्दीगंज सोरा गोदाम थाना मालसलामी जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष।
मुकेश कुमार पुत्र गनेश साहू नि0 खुशरुपुर मिया टोली थाना खुशरुपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष। तरुन सिंह पुत्र दयानन्द प्रसाद यादव नि0 खुशरुपुर थाना खुशरुपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष । आकाश कुमार पुत्र प्रदीप पण्डित नि0 खुशरुपुर थाना खुशरुपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष। रॉकी कुमार उर्फ रौकी कुमार पुत्र संजय महतो नि0 जमुनापुर चाई टोला थाना मालसलामी जिला पटना बिहार उम्र 21 वर्ष। विनाश कुमार पुत्र रंजीत राय नि0 सिमली सादरा थाना मालसलामी जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष।
13-वाहन आटो संख्या UP65FT3425 का चालक मनोज चौहान पुत्र राजकुमार चौहान नि0 मवई खुर्द थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 28 वर्ष।
14-आटो संख्या UP65LT1861 का चालक अशोक कुमार पुत्र प्यारेलाल चौहान नि0 मवई खुर्द थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष।
15-वाहन संख्या UP65GT5342 का चालक शंकर चौहान पुत्र बहादुर चौहान नि0 मवई खुर्द थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 20 वर्ष। है।बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रूपये है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर ,उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस सेल मय हमराह उ0नि0 राकेश सिंह
उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव उ0नि0 राम सिंह हे0का0 कमलेश पाण्डेय हे0का0 रोशन यादव हे0का0 प्रेम सिंह का0 अमित सिंह का0 शैलेन्द्र यादव शामिल रहे ।