महाशिवरात्रि त्योहार के सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत, गोमती जोन के अधिकारी निरीक्षण कर आवश्यक दिए दिशा-निर्देश

पिंडरा महाशिवरात्रि पर्व के सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, एवं आकाश कुमार पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, द्वारा गोमती जोन के अंतर्गत थाना जंसा स्थित रामेश्वर मंदिर, थाना राजातालाब स्थित भीमचंडी मंदिर एवं थाना बड़ागांव स्थित पांचों शिवाला मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।इसके साथ ही, महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली प्रसिद्ध पंचकोशी यात्रा के दृष्टिगत पंचकोशी मार्ग—काशीपुर, भीमचंडी, राजातालाब, रिंग रोड अण्डर पास हरपुर, जंसा चौराहा, पांचों शिवाला चौराहा होते हुए हरहुआ चौराहा तक तथा मार्ग में पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग राजातालाब व चौखण्डी का भी मोटरसाइकिल दस्ते के साथ निरीक्षण कर यातायात, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर, प्रवेश एवं निकासी मार्गों, पार्किंग व्यवस्था, जलभराव की स्थिति, सफाई व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया।

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, चिकित्सा, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में भी उचित दिशा-निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए विभिन्न चौराहो, मंदिर परिसर एवं आसपास के संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके अतिरिक्त, पंचकोशी एवं मंदिर मार्गों पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, हेल्प डेस्क, खोया-पाया केंद्र स्थापित करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, थाना प्रभारी जंसा, राजातालाब व बड़ागांव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।