Varanàsi : औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में सोते मिले 3 शिक्षक , बीएसए ने किया निलंबित

वाराणसी । बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने प्राथमिक विद्यालय पुआरी खुर्द स्थित विद्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान तीन सहायक अध्यापक को सोते हुए पाए जाने पर निलंबित कर दिया । वहीं, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। बताया जाता हैं कि बीएसए कक्ष में प्रवेश किए तो सहायक अध्यापक संजय कुमार,संतोष कुमार मिश्र,गिरीश प्रसाद तीनों हड़बड़ा कर उठे। बच्चों को वितरित की जाने वाली पुस्तकें भी मिली। विद्यालय में तैनात 13 स्टाफ में से मात्र 7 लोग ही उपस्थित थे। इसमें दो महिलाएं अवकाश पर थीं।वहीं, शेष तीन शिक्षक हस्ताक्षर करके गायब थे। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा, खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी एवं खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव को दिया गया है। कक्ष में सोते मिले शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा टीम बनाकर विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच कराई जा रही है। इसी क्रम में 22 जनवरी से 22 फरवरी तक बीएसए और बेसिक शिक्षा विभाग की टास्कफोर्स ने विद्यालयों का निरीक्षण किया।
इसमें 129 शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए। जिस पर बीएसए अरविंद पाठक ने सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए, जवाब मांगा है। बीएसए ने बताया शासन के आदेश पर समय समय पर विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है ।